प्रश्नकाल के बाद सदन में उठा सऊदी अरब में ऊना के युवक की मौत का मामला

punjabkesari.in Tuesday, Mar 16, 2021 - 12:30 PM (IST)

शिमला : सोमवार विधानसभा सत्र में आज प्रश्नकाल के बाद विधानसभा सदन में ऊना के युवक की सऊदी अरब में हुई मौत का मामला उठा। विधायक सतपाल रायजादा ने पॉइंट ऑफ आर्डर के तहत सदन में मामला उठाया और हिन्दू धर्म के युवक को दफनाने के सऊदी अरब प्रशासन पर आरोप लगाए हैं। सतपाल रायजदा ने कहा कि जनवरी महीने में युवक की मृत्यु हो गयी थी, लेकिन परिवार को इसकी जानकारी बाद में किसी माध्यम से मिली। लेकिन बाद में जब परिवार के लोग सऊदी अरब गए तो पाया कि प्रशासन ने न केवल युवक का शव दफना दिया बल्कि युवक का हिन्दू होने के बावजूद उनका अंतिम संस्कार न कर उसको मुस्लिम धर्म के मुताबिक दफनाया गया था। जो युवक के परिजनों के लिए एक और दुख कारण बना हुआ है। सतपाल रायजदा ने मांग करते हुए कहा कि युवक के परिजनों के साथ न्याय किया जाए और सरकार पूरे मामले में हस्तक्षेप कर मामले को विदेश मंत्रालय के माध्यम से सऊदी सरकार के साथ उठा कर इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाए। सीएम ने कहा कि इस विषय की जानकरी मिल गयी है और सरकार इसे सभी संबंधित स्थानों पर उठाएंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News