विस्फोटक से घायल गाय का मामला : पुलिस रिमांड के बाद अब आरोपी को मिली ये सजा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 09, 2020 - 05:00 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): बिलासपुर जिला के झंडूता क्षेत्र में एक पालतू गाय को विस्फोटक पदार्थ खिलाकर घायल करने के मामले में आरोपी व्यक्ति नंद लाल को 3 दिनों के पुलिस रिमांड के बाद मंगलवार को फिर से न्यायलय में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

बता दें कि झंडूता क्षेत्र के डाहड गांव निवासी गुरदयाल सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल करते हुए अपने पड़ोसी नंद लाल द्वारा उसकी पालतू गाय को विस्फोटक पदार्थ खिलाकर घायल करने का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की थी, जिसके बाद 6 जून को पुलिस ने ओरोपी नंद लाल को गिरफ्तार कर लिया था।

पुलिस ने आरोपी को 7 जून को बिलासपुर जिला न्यायलय के सिविल जज के समक्ष पेश किया गया था, जहां उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया था। पुलिस रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद आरोपी को फिर से कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जिला पुलिस प्रवक्ता डीएसपी संजय शर्मा ने इस बात की पुष्टि की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News