मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद दस्तावेज जांच करवाने के लिए विद्यार्थियों को आना होगा कॉलेज

punjabkesari.in Saturday, Aug 22, 2020 - 04:02 PM (IST)

हमीरपुर : राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर कॉलेज में विभिन्न स्नातक कक्षाओं में प्रवेश की पहली मेरिट लिस्ट शाम को वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में प्रबंधन की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में प्रवेश प्रक्रिया का आगामी शेड्यूल तय किया गया। बैठक में यह तय किया गया कि मेरिट लिस्ट जारी करने के बाद दस्तावेजों की जांच के लिए विद्यार्थियों को 20-20 के ग्रुप में बुलाया जाएगा ताकि कॉलेज में भीड़ एकत्रित ना हो। 

राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर की प्राचार्य अंजू बता सहगल ने कहा कि वेबसाइट पर यह मेरिट लिस्ट जारी होगी। इसके बाद एक मीटिंग का आयोजन किया गया है, जिसमें यह तय हुआ है कि दस्तावेजों की जांच के लिए विद्यार्थियों को कम संख्या में ग्रुपों में बुलाया जाएगा। आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अधिकतर कार्य कॉलेज में ऑनलाइन ही निपटाए जा रहे हैं। अब मेरिट लिस्ट जारी करने के बाद दस्तावेजों की जांच में भी यह सावधानी बरती जा रही है, हालांकि इसके बाद विद्यार्थियों को फिस इत्यादि ऑनलाइन ही जमा करवानी होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News