Watch Video: चुनाव हारने के बाद तिलमिला उठे कौल, देखिए क्या कहा

Wednesday, Dec 20, 2017 - 02:16 PM (IST)

मंडी (पुरुषोत्तम): द्रंग से कांग्रेस प्रत्याशी कौल सिंह ठाकुर ने अपनी हार के लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के समर्थक बन चुके एक खास शख्स को कसूरवार ठहराया है। उन्होंने यह भी कहा है कि प्रदेश की जनता को ज्यादा विकास हजम नहीं हुआ और लोगों ने विकास के खिलाफ मतदान किया है। यह बात उन्होंने मंडी में कही। उन्होंने कहा कि उक्त व्यक्ति को वीरभद्र सिंह की पूरी स्पोर्ट थी और इस बात को वह खुले मंच से कहता था। कौल ने कहा कि उक्त व्यक्ति पर लगाम लगाने के लिए कई बार वीरभद्र सिंह से बात भी की लेकिन वीरभद्र ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया।  


जनता ने विकास के खिलाफ मतदान किया
उन्होंने कहा कि उक्त व्यक्ति को सिर्फ उन्हें हराने के लिए चुनावी मैदान में उतरा था। वीरभद्र के समर्थक बन चुके उक्त खास आदमी ने कांग्रेस के ही वोट काटे और यदि ये वोट उन्हें मिल जाते तो वह फिर से विधानसभा में होते। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को इस बार ज्यादा विकास हजम नहीं हुआ। जनता ने विकास के खिलाफ मतदान किया और दिग्गजों को धराशायी कर दिया। 


अगले 5 वर्षों तक वह पार्टी की सेवा करेंगे
प्रदेश सरकार ने जहां पर ज्यादा विकास करवाया था, वहीं पर दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कई बार ज्यादा खाने से बदहजमी हो जाती है, वैसी ही बदहजमी इस बार प्रदेश की जनता को हो गई और उन्होंने भाजपा को अपना बहुमत दिया। कौल ने कहा कि अगले 5 वर्षों तक वह पार्टी की सेवा करेंगे और 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी को इस तरह से तैयार करेंगे कि कांग्रेस भारी बहुमत के साथ सरकार बनाए।