कुल्लू के बाद अब बिलासपुर में सामने आया करोड़ों की छात्रवृत्ति का घोटाला

Friday, Sep 21, 2018 - 11:53 AM (IST)

बिलासपुर: कुल्लू जिला के बाद अब बिलासपुर में भी छात्रवृत्ति में करोड़ों का घोटाला सामने आया है। जिला में 4 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले की आशंका जताई जा रही है जिसकी जांच के आदेश शिक्षा सचिव ने विभाग को दिए हैं। सरकार ने शिक्षा विभाग को जिला में संबंधित कार्यालयों में मामले की छानबीन के आदेश दिए हैं। सरकार ने जल्द से जल्द विभाग से इस संबंध में रिपोर्ट देने को कहा है ताकि मामले पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा सके। शिक्षा सचिव डा. अरुण शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि विभाग को जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इससे पूर्व कुल्लू जिला में छात्रवृत्ति घोटाला सामने आया था। इस जिला में 21 लाख का घोटाला हुआ है। इस मामले में उप निदेशक कार्यालय के एक कर्मचारी पर आरोप लगा है। हालांकि विभाग ने मामले पर कार्रवाई शुरू कर दी है। इससे पहले प्रदेश में प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक व ओ.बी.सी. की छात्रवृत्ति में करोड़ों का घोटाला उजागर हुआ था।

 
 

Ekta