धमाके के बाद बाहर जाकर देखा तो सरक गई पैरों तले जमीन

punjabkesari.in Sunday, May 09, 2021 - 03:02 PM (IST)

बिलासपुर : रात का समय था, घर के सभी सदस्य सो रहे थे। तभी एक जोरदार धमाके की आवाज सुनाई पड़ी। आवाज सुनकर जब घर के सदस्य बाहर आए तो उनके पैरों तले जमीन सरक गई थी। सीमेंट से भरा एक ट्रक घर पर आ गिरा था। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की कोई जन हानि नहीं हुई। हिमाचल प्रदेश स्थित चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर डडवाल में सीमेंट से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के साथ लगते मकान पर जा गिरा। हालांकि, इस घटना में परिजन बाल बाल बच गए लेकिन मकान का काफी नुकसान हुआ है। मकान के पास खड़ी बाइक इसकी चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गई है। ट्रक बरमाना से कीरतपुर जा रहा था। घटना की सूचना पुलिस थाना स्वारघाट को दी गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है। मकान मालिक दीवाना राम पुत्र सोनू राम ने बताया कि सुबह करीब पांच बजे एक धमाका हुआ जब उठ कर देखा तो लेंटर पर एक ट्रक गिरा मिला। धमाके की आवाज से सभी परिजन घर से बाहर निकल गए। गौरतलब हो कि इस स्थान पर पहले भी एक गाड़ी गिरी थी तब यह मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। दीवाना राम ने बताया कि अगर लोक निर्माण विभाग इस मोड़ पर पैरापिट लगा देता तो शायद आज यह घटना नहीं घटती। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि दुर्घटना स्थल पर विभाग को पैरापिट लगाने के निर्देश दे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News