भाजपा की हार पर धवाला के बाद अब नेगी बोले- यहां उम्मीदवार को एड्स जैसी ग़भीर बीमारी, फिर भी हम चुप रहे

Monday, Dec 12, 2022 - 04:02 PM (IST)

हिमाचल डेस्क : हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद भाजपा नेताओं का गुस्सा फूट रहा है। कांगड़ा के अब अब किन्नौर में जयराम सरकार में प्रदेश वन विकास निगम उपाध्यक्ष रहे और किन्नौर विधानसभा सीट से प्रत्याशी सूरत नेगी ने विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार के लिए बागियों को  कारण बताया है। नेगी ने अपनी हार के लिए उनके खिलाफ लड़ने वाले बागी प्रत्याशी तेजवंत सिंह को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि जिला में पार्टी के कैडर में उन्होंने दुष्प्रचार किया। रिकांगपिओ में प्रेस वार्ता में सोमवार को भाजपा प्रत्याशी सूरत नेगी कांग्रेस से ज़्यादा भाजपा से बागी नेता तेजवंत सिंह नेगी पर हमलावर दिखे. उन्होंने तेजवंत सिंह पर विधायक रहते हुए भी किन्नौर में विकास नहीं करने क़ा आरोप लगाया. सूरत नेगी ने प्रेसवार्ता में किसी व्यक्ति क़ा नाम न लेते हुए कहा कि कि यहां पर एक उम्मीदवार को एड्स जैसी ग़भीर बीमारी है, लेकिन हमने फिर भी दुष्प्रचार नहीं किया. अब नेगी के बयान का वीडियो सामने आने पर लोगों ने नाराज़गी जताई है। बता दें कि रविवार को जहां देहरा हलके से भाजपा प्रत्याशी रमेश धवाला ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर हार का ठीकरा फोड़ते हुए कहा था कि हार के लिए हमारे मुख्यमंत्री रहे, जिन्होंने ओपीएस को घोषणा पत्र में नहीं लिया। यदि भाजपा ने ओपीएस मांग को घोषणा पत्र में रखा होता तो आज स्थिति और होती। 

Content Writer

Kuldeep