ताजपोशी के बाद निगमों, बोर्डों के उपाध्यक्षों ने संभाले पदभार (Video)

Monday, Oct 22, 2018 - 03:59 PM (IST)

शिमला (योगराज): प्रदेश सरकार द्वारा निगमों और बोर्डो में की गई अध्यक्षों व उपाध्यक्षों की तैनाती का बाद अब पदभार संभालने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी कड़ी में सोमवार शिमला में हिमुडा के उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा और एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह ने अपना कार्यभार संभाला। कार्यालय पहुंचने पर उपाध्यक्षों का अधिकारियों व कर्मचारियों सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल-माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद हिमुडा के उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा है कि 2022 तक प्रदेश के हर व्यक्ति के सिर के नीचे अपनी छत दिलाना रहेगा।प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों को घर देने का जो सपना देखा है उसके लिए प्रदेश में हिमुडा काम करेगा।


दूसरी ओर एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह ने पदभार संभालने के बाद कहा कि विभाग प्रदेश के 90 फीसदी किसानों और बागवानों के साथ जुड़ा हुआ है। इसलिए प्रदेश के किसानों और बागवानों को किस तरह से विभाग के माध्यम से फायदा पहुंचाया जा सकता है। इसके लिए विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर काम किया जाएगा। देश के किसानों और बागवानों के फलों से तैयार होने वाले जूस को देशभर में पहचान दिलाई जाएगी जिससे किसानों की आमदनी बढ़ सके। वहीं उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा एचपीएमसी के टेट्रा पैक वाले जूस को पूरे भारत की रेलवे में यात्रियों को उपलब्ध करवाने की मंजूरी मिल गई है जिससे एचपीएमसी की आय बढ़ेगी और किसानों को भी लाभ होगा। 

Ekta