आखिर जनता का सामना करने से क्यों कतरा रही है सरकार: राणा

Friday, Jan 31, 2020 - 04:43 PM (IST)

हमीरपुर : बीजेपी को मिले प्रचंड बहुमत के बाद जहां सरकार की जनता से दूरी समझ से बाहर है वहीं बीजेपी के अपने कार्यकर्ता व आम जनता भी सरकार के इस रवैये से परेशान है। सरकार प्रदेश में हो या प्रदेश से बाहर, किसी न किसी बहाने से जनता से दूरी बनाए रखती है, यह बात कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने यहांं जारी प्रेस बयान में कही है। राणा ने कहा है कि इस कारण से अब आम आदमी की पहुंच से बीजेपी सरकार निरंतर दूर होती जा रही है। आम आदमी से राफ्ता कायम करने की बजाय सरकार कभी जश्न के बहाने तो कभी पार्टी चुनाव की व्यवस्तता के बहाने और अब दिल्ली चुनाव के बहाने आम जनता से दूरी बनाए रखने की अपनी राजसी मुद्रा को बरकरार रखे हुए है। राणा बोले कि कांग्रेस सरकार ने चम्बा, कांगड़ा, मण्डी, लाहौल स्पिति के दूरदराज क्षेत्रों में बसी जनता के लिए धर्मशाला को दूसरी राजधानी बनाकर शीतकालीन प्रवास का प्रचलन शुरू किया था।

सबसे लम्बे समय तक प्रदेश में मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह के सत्ता युग में धर्मशाला में जहां विधानसभा स्थापित की गई। वहीं धर्मशाला को दूसरी राजधानी का दर्जा देकर सरकार को निचले क्षेत्र के दूरदराज में रहने वाले लोगों की बीच ला खड़ा किया, जिससे आम आदमी को काफी राहत मिली। सरकार का शीतकालीन प्रवास हर साल के दिसंबर व जनवरी में धर्मशाला में रखा जाता रहा है लेकिन अपनी व्यस्तताओं सत्तासीन बीजेपी सरकार अब किसी न किसी बहाने शीतकालीन प्रवास को दरकिनार करके चम्बा, कांगड़ा व मण्डी के दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से दूरी बनाने का प्रयास कर रही है। जिसको लेकर सबसे ज्यादा चम्बा, कांगड़ा, मण्डी के दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले लोग प्रभावित हो रहे हैं। समझ में यह नहीं आता है कि प्रचंड बहुमत से जीती बीजेपी आखिर जनता के बीच जाने से क्यों बच रही है। क्या इसका कारण कहीं विकास का रूक जाना तो नहीं है। क्योंकि जब से बीजेपी सरकार प्रदेश में सत्तासीन हुई है, तब से कर्ज पर कर्ज लेकर बामुश्किल अपनी व्यवस्था चला रही है। तो ऐसे में सरकार से विकास की आस करना तो अब निरर्थक साबित होगा। राणा ने कहा कि शायद यही कारण है कि अब देश में होने वाले विधानसभा चुनावों में जुमलों, शगुफों वाली बीजेपी पार्टी के प्रति जनता का विश्वास व भरोसा निरंतर कम हुआ है।

kirti