आखिर क्यों जमीन पर बैठ गए जिला विक्रेता संघ के लोग

punjabkesari.in Monday, Aug 23, 2021 - 04:38 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम) : जिला विक्रेता संघ बिलासपुर ने चंपा पार्क में अपनी मांगो को लेकर एकदिवसीय सांकेतिक धरना दिया।  जिसमें जिला भर के 100 से ज्यादा विक्रेताओं ने भाग लेते हुए अपने साथ हो रहे अन्याय के बारे मंथन किया व विक्रेताओं के लिए सरकार की तरफ से स्थायी नीति बनाने की आवाज बुलंद की। जिला विक्रेता संघ के जिला प्रधान रमेश सहगल ने बताया प्रदेश भर में हजारों विक्रेता कार्य कर रहे हैं। प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई अन्न योजना को लोगों तक पहुंचाने का काम विक्रेता कर रहे हैं। इसके अलावा जो विक्रेता कमीशन पर कार्य कर रहे हैं उन्हें भी कमीशन के तौर पर ठगा जा रहा है। प्रधानमंत्री अन्न योजना में मिलने वाले कमीशन का पूरा हक विक्रेताओं का है। जबकि कुछेक सहकारी सभाओं द्वारा विक्रेताओं को एक प्रतिशत कमीशन भी विक्रेताओं को नही दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि आज महंगाई आसमान छू रही है, विक्रेता कोरोना काल में भी अपने परिवार की परवाह किये बिना लोगों तक राशन पहुंचाते आ रहे हैं। लेकिन विक्रेताओं को हर तरफ से मायुस किया जा रहा है। न कमीशन सही तरीके से मिल पा रहा है और न ही वेतनमान लागू कर चुकी सहकारी सभाएं विक्रेताओं को वेतन दे रही है। उन्होंने कहा कि यह एकदिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन है अगर उनकी मांगो को नहीं माना गया तो जल्द ही पूरे प्रदेश के विक्रेता हड़ताल पर जाएंगे। उन्होंने कहा कि विक्रेताओं के लिए स्थायी नीति बनाई जाए व केरल और तमिलनाडु की तर्ज पर विक्रेताओं को लाभ दिए जाएं, जिससे विक्रेताओं के परिवार भी पल सकें। सहगल ने बताया कि आज विक्रेताओं के साथ वेतन व कमीशन के तौर पर अन्याय हो रहा है। विक्रेताओं ने कई बार अपनी मांगों को लेकर मंत्रियों व मुख्यमंत्रियों को अवगत करवाया, लेकिन आज तक विक्रेताओं की मांगों पर गौर नहीं किया गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News