5 साल बाद सिरमौर के बिजट महाराज मंदिर में हुआ शांत महायज्ञ, देखने को उमड़े श्रद्धालु (Video)

Wednesday, Oct 23, 2019 - 02:02 PM (IST)

सिरमौर (ब्यूरो): देवभूमि हिमाचल के पहाड़ी इलाकों में देवी-देवताओं की हमेशा पूजन की जाती है। देवी-देवताओं का ही गुणगान गाया जाता है। इन दिनों जिला सिरमौर के पहाड़ी क्षेत्र में भी बिजट देवता मंदिर संगड़ाह में शांत महायज्ञ परंपरागत ढंग से संपन्न हुआ। मंगलवार रात को मंदिर में जागरण किया गया।


उक्त धार्मिक आयोजन से पूर्व देवता को हरिद्वार में गंगा स्नान करवाया गया तथा इसके बाद यमुना व रेणुकाजी में स्नान की परंपरा पूरी की गई। बिजट महाराज को चूड़धार की यात्रा करवाई गई। प्रातः मंदिर पर देवदार की लकड़ी की बनी खनेवड़ तथा खूरुड़ अथवा कलश चढ़ाए जाने की परम्परा निभाई गई। 

मंदिर में बिजट तथा शिरगुल महाराज की नई प्रतिमाओं की स्थापना भी की गई। देवता के भंडारी बाबूराम शर्मा ने बताया कि, पांच साल बाद मंदिर में शांत महायज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुराना संगड़ाह गांव के अलावा आधा दर्जन गांव के सैकड़ों लोग भी मौजूद रहे।


करीब तीन शताब्दियों से मंदिर में शांत का आयोजन किया जाता है। भक्तों में काफी उत्साह और श्रद्धा नजर आती है। शीश झुकाने से सभी मनोकामना पूर्ण होती है और सभी कष्ट मिट जाते हैं।

Ekta