40 वर्ष बाद पूर्व सैनिक को मिलेगी पैंशन

Saturday, Dec 15, 2018 - 11:01 AM (IST)

पालमपुर : 40 वर्ष के लंबे अंतराल के पश्चात पूर्व सैनिक को बड़ी राहत मिली है। डिफैंस ट्रिब्यूनल ने अपंगता के कारण बिना पैंशन घर भेजे गए सैनिक को पैंशन जारी करने का आदेश दिया है। अटियालादाई के मंडप के सिपाही संसार चंद को 7 वर्ष के सेवा कार्य के पश्चात 25 जुलाई, 1978 में अपंगता के कारण डिस्चार्ज कर दिया गया था। ऐसे में पैंशन पाने के लिए संसार चंद लंबे समय तक जद्दोजहद करता रहा। डिफैंस ट्रिब्यूनल के निर्णय के बाद संसार चंद को अपंगता पैंशन के साथ-साथ सेवाकाल की पैंशन मिलने की आस बंधी है। वहीं वर्षों का लंबित एरियर भी 3 माह में दिए जाने के आदेश दिए हैं।

इस मामले की पैरवी पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष अधिवक्ता चरण देव सिंह गुलेरिया ने की। गुलेरिया ने बताया कि पूर्व सैनिक संसार चंद को पुन: मैडीकल बोर्ड से गुजरना होगा। यदि मैडीकल बोर्ड द्वारा संसार चंद में 20 प्रतिशत अपंगता पाई जाती है तो उसे 3 वर्ष का एरियर व भविष्य में अपंगता पैंशन भी दी जाएगी।

kirti