30 साल बाद सोने से चमक उठा शक्तिपीठ चिंतपूर्णी का गर्भगृह, पढ़ें पूरी खबर

Thursday, Jan 18, 2018 - 02:47 PM (IST)

ऊना: शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर का गर्भगृह सोने से सुसज्जित हो गया है। मंदिर के गर्भगृह की पतरियों पर सोने का पानी चढ़ाने का कार्य पूरा हो गया है। मंदिर अधिकारी प्रेम लाल शर्मा का कहा है कि मंदिर का गर्भ गृह की पतरियों पर सोने का पानी चढ़ाने 300 ग्राम सोने लगा है जिसकी कीमत 8 लाख रुपए है। 30 वर्ष के बाद अब गर्भगृह की पतरियों पर सोने का पानी चढ़ा है जोकि एक दिल्ली में रहने वाली महिला श्रद्धालु ने दान स्वरूप यह काम करवाया है। स्वर्ण जड़ित होने ले मंदिर के गर्भगृह की सुंदरता को चार चांद लग गए हैं। गौरतलब है कि कुछ माह पहले मां के श्रद्धालुओं की ने मंदिर के गर्भगृह की दीवारों पर चांदी लगवाई थी। श्रद्धालुओं की तरफ सेमां के दरबार में सोने-चांदी के छत्र, मुकुट,विदेशी मुद्रा आदि  का भी दान किया जाता है। जिसका प्रयोग न्यास द्वारा जरूरतमंदों की सेवा में भी किया जा रहा है।