3 माह और 13 दिन बाद डैम में तैरता मिला लापता बिजली बोर्ड कर्मी का शव

punjabkesari.in Sunday, Apr 19, 2020 - 06:18 PM (IST)

चम्बा (ब्यूरो): करीब 3 माह और 13 दिन से लापता बिजली बोर्ड कर्मचारी का शव चकलू डैम के पास बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को डैम से बाहर निकाल कर कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है। मृतक की पहचान जितेंद्र चौधरी (45) पुत्र महेश चंद निवासी मोहल्ला चौगान के रूप में की गई है जोकि 7 जनवरी को घर से ड्यूटी पर चम्बा गया हुआ था लेकिन लौटकर घर नहीं आया। परिजनों ने उसकी हर जगह तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। उसके बाद 8 जनवरी को उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई गई थी। पुलिस उसे ढूंढ रही थी लेकिन पुलिस को भी उसका पता लगाने में कामयाबी नहीं मिल पाई।

रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि चकलू डैम में एक शव तैर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को निकालकर उसकी शिनाख्त की गई। शव गल-सड़ चुका था। पुलिस ने गुमशुदा की रिपोर्ट के अनुसार परिजनों को सूचित किया। परिजनों ने कपड़ों से व्यक्ति की पहचान की। एसपी डॉ. मोनिका ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है और मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News