1 साल बाद रंग लाई मनोज की मेहनत, इन परमवीर चक्र विजेताओं की बनाई पेंटिंग

Wednesday, Aug 15, 2018 - 08:58 AM (IST)

शिमला : देश की आने वाली पीढ़ियों में देश भक्ति की भावना को जगाने के लिए न्यू शिमला निवासी मनोज कुमार उर्फ  (गच्चू) ने देश के 21 परमवीर चक्र विजेताओं की पेंटिंग बनाकर देशभक्ति का संदेश दिया है। इस पेंटिंग को बनाने के लिए एक वर्ष की मेहनत लगी है। मनोज कुमार अब जल्द ही इस पेंटिंग को सेना के आरट्रेक म्यूजियम को नि:शुल्क प्रदान करेंगे। मनोज के साथ हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि वह अपने कार्य के साथ पेंटिंग बनाने का भी शौक रखते हैं। उन्होंने अभी तक 8 से 10 अलग-अलग विषयों पर पेंटिंग बनाई हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक एक साथ देश पर अपनी जान न्यौछावर करने वाले परमवीर चक्र विजेताओं की सामूहिक पेंटिंग व तस्वीर उन्होंने नहीं देखी थी, ऐसे में उन्हें आने वाली पीढिय़ों को इन विजेताओं की कुर्बानियों को बताने के लिए यह पेंटिंग बनाई। उन्होंने कहा कि अभी तक देश में 21 जवानों को ही परमवीर चक्र प्रदान किया गया है। 
 

इनकी बनाई पेंटिंग
इस पेंटिंग में मेजर सोमनाथ शर्मा शहीद 3 नवम्बर 1947, नायक जादूनाथ सिंह, सैकेंड लैफ्टिनैंट रमा रघोवा राणे, कंपनी हवलदार मेजर पीरू सिंह, लास नायक करम सिंह, कैप्टन गुरुबचन सिंह सलारिया, मेजर धन सिंह थापा, सूबेदार जोगिंद्र सिंह, मेजर शैतान सिंह, लैफ्टिनैंट कर्नल ए.बी. तारापूरे, कंपनी क्वार्टर मास्टर हवलदार अब्दुल हामिद, लांस नायक अलबर्ट एक्का, फ्लाइट आफिसर निर्मलजीत सिंह सेखोन, सैकेंड लैफ्टिनैंट अरुण खेत्रपाल, मेजर होशियार सिंह, नायब सूबेदार बाना सिंह, मेजर रामास्वामी परमेश्वरम, कैप्टन विक्रम बत्रा, लैफ्टिनैंट मनोज कुमार पांडे, ग्रेनेडियर योगेंद्र सिंह यादव व राइफल मैन संजय कुमार हैंं।

kirti