अब शिक्षण संस्थानों को संबद्धता आवेदन 31 अक्तूबर तक जमा करवाने होंगे

Friday, Sep 07, 2018 - 10:55 AM (IST)

धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से सत्र 2019-20 की कक्षा 9वीं से 12वीं के लिए संबद्धता नवीनीकरण, कक्षा स्तरोन्नत एवं नई संबद्धता प्राप्त करने वाले निजी शिक्षण संस्थानों द्वारा प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। निजी शिक्षण संस्थानों को अपने संबद्धता आवेदन 31 अक्तूबर तक बोर्ड कार्यालय में जमा करवाने होंगे। बोर्ड कार्यालय द्वारा प्राप्त आवेदनों के बाद संस्थानों का निरीक्षण 30 नवम्बर तक किया जाएगा। संस्थानों के प्राप्त आवेदनों तथा निरीक्षण पर पाई गई कमियों को बोर्ड द्वारा 15 दिसम्बर तक संस्थानों को सूचित किया जाएगा। संस्थान अपनी कमियों की पूॢत 30 दिसम्बर तक करवा सकते हैं, वहीं बोर्ड द्वारा संस्थानों के आवेदनों पर लिए गए निर्णय को 31 जनवरी तक सूचित किया जाएगा। बोर्ड सचिव डा. हरीश गज्जू ने बताया कि संबद्धता हेतु सभी आवेदन करने वाले संस्थानों को संबद्धता आवदेन ऑनलाइन करने के पश्चात आवेदन पत्र अन्य दस्तावेजों के साथ डाक के माध्यम से भेजने आवश्यक होंगे।

ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 1 से 25 अकतूबर तथा संबद्धता आवेदन फार्म को पूरा भरकर हार्ड कॉपी संबद्धता हेतु आवश्यक दस्तावेजों सहित ऑफ लाइन कार्यालय में जमा करवाने की तिथि 31 अक्तूबर निर्धारित की गई। इसके पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र स्वीकार्य नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि संबद्धता शुल्क सभी आवेदनकत्र्ता संस्थानों द्वारा ऑनलाइन पेमैंट गेटवे के माध्यम से जमा करवाया जाना है। उल्लोखनीय है कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 9वीं से 12वीं तक की संबद्धता प्रदान की जाएगी।

कक्षा 1 से 8 तक निजी शिक्षण संस्थानों को शिक्षा विभाग द्वारा आर.टी.ई. एक्ट-2009 के अंतर्गत मान्यता प्रदान किए जाने का प्रावधान है। संबद्धता प्राप्ति से पूर्व कोई भी निजी शिक्षण संस्थान अपने स्कूल में किसी भी विद्यार्थी को प्रवेश नहीं देगा, अन्यथा छात्रों को होने वाली हानि और उसकी भरपाई का वह स्वयं उत्तरदायी होगी। सभी संस्थानों को अन्य निर्धारित दस्तावेजों के साथ-साथ नवीनतम फायर सेफ्टी सर्टीफिकेट, बिल्डिंग सेफ्टी सर्टीफिकेट एवं शिक्षा विभाग द्वारा जारी किया गया अनापत्ति प्रमाण पत्र भी संलग्र करना आवश्यक होगा।

kirti