अंब बार एसोसिएशन के समर्थन में आए वकील, अदालती कार्यवाही का किया बहिष्कार

punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2019 - 04:24 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी) : वकीलों के साथ न्यायालय में पीठासीन जज द्वारा अभद्र व्यवहार करने के खिलाफ सुंदरनगर बार एशोसिएशन ने भी हल्ला बोल दिया है। शुक्रवार को सुंदरनगर बार एसोसिएशन ने अंब बार एसोसिएशन के समर्थन में एक घंटे के लिए अदालती कार्रवाई का बहिष्कार किया। बता दें कि अंब बार एसोसिएशन पिछले एक महीने से एक  जज के दुर्व्यवहार को लेकर हड़ताल पर है। अब प्रदेशभर में बार एसोसिएशन ने अंब बार एसोसिएशन का समर्थन किया और हाईकोर्ट से जज के दुर्व्यवहार पर संज्ञान लेने का आग्रह किया है। सुंदरनगर बार एशोसिएशन ने इसको लेकर शुक्रवार सुबह आपातकालीन बैठक बुला कर जज के इस प्रकार के अभद्र व्यवहार की कड़ी निंदा की।
PunjabKesari

अंब बार एसोसिएशन के समर्थन में शुक्रवार सुबह वकील कोर्ट परिसर में एकत्रित हुए और नारेबाजी की। बार एसोसिएशन सुंंदरनगर के प्रधान पूर्ण सिंंह सेन ने कहा कि अंब में तैनात एक जज ने कुछ वकीलों के साथ अभद्र व्यवहार किया और वर्तमान में भी यह व्यवहार जारी है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर सुंदरनगर बार एशोसिएशन अंब बार एसोसिएशन के साथ खड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि इस कृत्य की बार एशोसिएशन सुंदरनगर कड़ी निंदा करती है। बार एसोसिएशन सुंदरनगर ने मांग की है कि अंब बार एसोसिएशन की मांग को जल्द पूरा किया जाए और समस्या पर कड़ा संंज्ञान लिया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News