कार खड़ी कर नहर में कूद गया Advocate, ट्रक ड्राइवर ने ऐसे बचाई जान

Wednesday, Jul 12, 2017 - 10:11 PM (IST)

नंगल: बुधवार सुबह पंचकूला (हरियाणा) से यहां आए एक एडवोकेट द्वारा स्थानीय ख्वाजापीर मंदिर से सटी नहर में छलांग लगाने का मामला सामने आया है। पंचकूला से अपनी मारुति कार (एच.आर-03-एच-2794) में आए एडवोकेट अश्विनी कुमार नामक व्यक्ति ने स्थानीय ख्वाजापीर मंदिर के पास राधास्वामी सत्संग मार्ग के नजदीक अपनी कार को खड़ा किया व उसके बाद नहर में छलांग लगा दी। तभी वहां से गाड़ी में कूड़े का कंटेनर लेकर गुजर रहे नगर कौंसिल नंगल के ड्राइवर जतिन्द्र उर्फ जीतू ने नहर में बहते हुए उक्त व्यक्ति को देख लिया। उसने शीघ्र अन्य साहसी युवकों की मदद से बाबा धूना वाले मंदिर के पुल के पास उक्त व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उक्त व्यक्ति कथित तौर पर बार-बार मरने की बात कर रहा था, जिस पर आसपास के लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई के उपरांत व्यक्ति के परिजनों से संपर्क कर उसे उनके सुपुर्द कर दिया है।