रोमांच के खेल में पर्यटकों की जान पर भारी पड़ सकती है यह लापरवाही

Thursday, Apr 12, 2018 - 12:25 PM (IST)

कुल्लू: रोमांच के खेल में यह लापरवाही पर्यटकों की जान पर भारी पड़ सकती है। कुल्लू में ब्यास नदी में इन दिनों पर्यटक अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं। वह रिवर राफ्टिंग के दौरान नदी में छलांग लगा रहे हैं। ऐसे में अगर कोई हादसा होता है तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी? बताया जाता है कि इन दिनों ब्यास नदी में रिवर राफ्टिंग का मजा लेने के लिए रोजाना सैकड़ों सैलानी पहुंच रहे हैं। लेकिन राफ्टिंग के दौरान गाइड भी उन्हें ऐसा करने से नहीं रोक रहे। 


उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी नदी में अठखेलियां करने का शौक कई बार पर्यटकों पर भारी पड़ा है। पिछले साल भी ऐसे ही एक मामले में सैलानी की मौत हो गई थी। उसके बाद विभाग भी इन गतिविधियों पर नजर रखता था। लेकिन सीजन शुरू होते ही एक बार दोबारा नदी में यह नजारे सामने आ रहे हैं। जो कभी भी काल का ग्रास बन सकते हैं।  


 

Ekta