यहां की जनता को नहीं मिलेगा नई रेल सेवा का लाभ

Thursday, Jan 31, 2019 - 10:48 AM (IST)

नूरपुर : रेलवे द्वारा कांगड़ा घाटी में एक्सप्रैस रेल सेवा को शुरू करने की घोषणा से नूरपुर जनपद की जनता में खुशी के साथ दुख भी है क्योंकि नूरपुर, इंदौरा, गंगथ व फतेहपुर की जनता इस सेवा का लाभ ही नहीं उठा पाएगी। इन सब क्षेत्रों की जनता के लिए उपलब्ध रेलवे स्टेशन जसूर पर प्रस्तावित रेल सेवा की कोई व्यवस्था नहीं होगी। व्यापार मंडल जसूर व मार्कीट वैल्फेयर कमेटी जसूर ने इस बात के लिए खेद व्यक्त किया है कि अनेक हलकों के केंद्रीय स्थल जसूर में प्रस्तावित तीव्र गति वाली रेल सेवा का स्टॉप ही नहीं बनाया गया है तथा इस कारण इन सब हलकों की जनता नई रेल सेवा का लाभ नहीं उठा पाएगी।

व्यापार मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष राजु महाजन तथा मार्कीट वैल्फेयर कमेटी के चेयरमैन डा. चंद्र ने सांसद शांता कुमार से आग्रह किया कि जसूर रेल स्टेशन रैहन, फतेहपुर, गंगथ, राजा-का-तालाब, कंडवाल, वरंडा, खन्नी, सुल्याली व कोटला तक के लिए सुविधापूर्ण है। अत: यहां रेल का स्टाप जसूर बनाया जाए।
 

kirti