यहां नहीं मिल रहा गर्भवती महिलाओं को मातृत्व योजना का लाभ

Tuesday, Apr 02, 2019 - 03:05 PM (IST)

धर्मशाला : प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत जिला कांगड़ा में कई गर्भवती महिलाओं को योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। उक्त योजना को शुरू हुए कई साल हो चुके हैं लेकिन जिला में कई ऐसी गर्भवती महिलाएं हैं जिनके बच्चे 8-9 माह के हो चुके हैं, लेकिन इस लाभ से पूरी तरह वंचित हैं। हालांकि महिलाओं ने योजना का लाभ लेने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों में अपना पंजीकरण भी करवाया था। जानकारी के अनुसार जिला कांगड़ा में उक्त योजना का लाभ उठाने के लिए 54 हजार 584 महिलाओं ने आवेदन किया था, जिसमें 21 हजार 991 महिलाओं को योजना का लाभ मिल पाया है।

गर्भवती महिलाओं के 820 आवेदन रिजैक्ट महिला बाल विकास विभाग की मानें तो प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत जिला कांगड़ा में आधार से बैंक खाता नंबर लिंक न होने के कारण 820 आवेदन रिजैक्ट किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत जिला की पहली बार गर्भवती महिलाओं को विभाग की ओर से 5,000 रुपए की अनुदान राशि उपलब्ध करवाई जानी थी ताकि जिला भर में आॢथक रूप से कमजोर परिवारों की गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों का पालन-पोषण किया जा सके लेकिन उक्त औपचारिकता पूरी न होने के चलते 820 आवेदनों को रिजैक्ट किया गया है। इसके अतिरिक्त जिला में (पी.एम.एम.वी.वाई.) योजना के तहत 5 हजार 42 मामले विभाग के पास पैंडिंग चल रहे हैं।

kirti