चम्बा के 100 स्वर्णकारों को वितरित की उन्नत टूल किट्स

punjabkesari.in Friday, Jul 30, 2021 - 04:46 PM (IST)

चम्बा (काकू): आभूषण शिल्पकारों व कारीगरों के लिए होटल इरावती में उन्नत टूल किट्स वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा। यह समारोह टूल किट्स कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प, वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार, अखिल भारतीय मानव सेवा आश्रम एवं सर्व शिक्षा फाउंडेशन तथा जिला स्वर्णकार संघ चम्बा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के सहायक निदेशक अवधेश ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।  इस मौके पर जिले के 100 स्वर्णकारों को उन्नत टूल किट्स प्रदान की गई।  इसमें 50 टूल किट्स शिल्पकारों व 50 कारीगरों को दी गईं। वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के सहायक निदेशक अवधेश ठाकुर ने हस्तशिल्पियों के लिए सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिला चम्बा में ज्वेलरी के कारीगरों के लिए जल्द ही डिजाईन एवं कौशल विकास प्रशिक्षण आयोजित शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही मार्केटिंग योजना भी शुरू की जाएगी।

उन्होंने हस्तशिल्पियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की है, ताकि भारत के आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कारीगरों का सहयोग हो सके। परियोजना प्रभारी संजीव कुमार सम्मी ने आभूषणों के हस्तशिल्प कारीग व शिल्पकारों को सरकार द्वारा उन्नत टूल किटें प्रदान करने पर सरकार का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि पहले चरण में यह किटें 100 आॢटसन कार्ड धारक स्वर्णकारों को वितरित की गईं। एक टूल किट में लगभग 24 प्रकार के औजार हैं। वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के सहायक निदेशक अवधेश ठाकुर ने बचे हुए स्वर्णकारों को जल्द किट्स उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर उद्योग विभाग के महाप्रबंधक चंद्रभूषण, चम्बा रूमाल में भारत सरकार से शिल्प गुरु पुरस्कार प्राप्त जिला चम्बा की पहली महिला ललिता वकील, स्वर्णकार संघ चम्बा के संरक्षक मदन सोनी, अध्यक्ष अशीष सम्मी व महासचिव ललित सोनी मौजूद रहे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Recommended News

Related News