नाहन में ADR Center शुरू, Court में लंबित मामलों का होगा निपटारा

Friday, Jun 07, 2019 - 09:02 PM (IST)

नाहन (सतीश): सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन में कार्यकारी मुख्य न्यायधीश धर्म चंद चौधरी ने शुक्रवार देर शाम वैकल्पिक विवाद निपटारा केंद्र (ए.डी.आर. सैंटर) का उद्घाटन किया। यह भवन पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से लैस है। करीब 5 करोड रुपए की लागत से बने इस भवन में ए.डी.आर. टैक्रीक के तहत अदालतों से जुड़े मामलों का निपटारा किया जा सकेगा। कार्यकारी मुख्य न्यायधीश ने बताया कि इस भवन में लोक अदालत और मेडिएशन आदि के तहत मामलों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नाहन जिला कोर्ट में न्यायालय के पास अनुभवी मेडिएटर हैं जो दोनों पक्षों को बिठाकर आपसी समझौते से मामले को निपटाएंगे।

आपसी बातचीत से मामलों को सुलझाना मकसद

उन्होंने कहा कि प्रयास किया जा रहा है कि ए.डी.आर. सैंटर के माध्यम से लोग अधिक से अधिक मामले आपसी समझौते से निपटाएं क्योंकि अदालतों में किसी भी मामले को निपटाने में लंबा वक्त लग जाता है और लंबे समय तक मामले अदालतों में लंबित रहते हैं। उन्होंने बताया कि ए.डी.आर. सैंटर में आम लोगों की सुविधाओं का भी ख्याल रखा गया है ताकि यहां आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

Vijay