सोलन की सुंदरता पर विज्ञापनों और पोस्टरों का लगा ग्रहण

Friday, May 25, 2018 - 04:01 PM (IST)

सोलन(चिन्मय):सोलन शहर अपनी सुन्दरता के लिए जाना जाता था। लेकिन शहर की सुंदरता को अब ग्रहण लगता जा रहा है। क्यों की शहर में सरकारी और निजी भवनों पर विज्ञापन पोस्टर ही नजर आ रहे है। ज्यादातर विज्ञापन पोस्टर अवैध रूप से लगे हुए है। जो शहर के प्रकृतिक सौन्दर्य को कम कर रहे है। लेकिन नगर परिषद उस पर कोई कार्रवाई अमल में नहीं ला रही है। इन पोस्टरों और विज्ञापन को लेकर सोलन व्यापार मंडल ने उपायुक्त सोलन को ज्ञापन सौंपा और पोस्टर बाजों और विज्ञापन कर्ताओं पर कार्रवाई की मांग की। 


सोलन अपनी सुंदरता छोड़ता जा रहा 
सोलन व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने कहा कि सोलन को सुंदर बनाने के लिए व्यापार मंडल जी तोड़ मेहनत कर रहा है ताकि शहर सुंदर और स्वच्छ दिखे लेकिन सोलंन में पोस्टर और विज्ञापन बहुत ज़्यादा मात्रा में लगाए जा रहे है। यहां तक की सरकारी भवनों और विभागों द्वारा लगाए गए साइन बोर्डों को भी वह नहीं छोड़ रहे है। जिसकी वजह से सोलन अपनी सुंदरता छोड़ता जा रहा है इस लिए उन्होंने उपायुक्त सोलन को आग्रह किया है कि वह इस पर उचित कार्रवाई करें। ताकि सोलन की सुंदरता को कोई नुक्सान न पहुंचा सके।

kirti