इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन को लगी भीड

Monday, Jul 31, 2017 - 04:55 PM (IST)

राजगढ़ : इंटरनल यूनिवर्सिटी बड़ू साहिब में इस वर्ष भी छात्रों में एडमिशन के लिए उत्सुकता देखने को मिली। यहां पर विभिन्न संकायों में इंजीनियरिंग, मैनेजमैंट, कॉमर्स, एग्रीकल्चर में ग्रैजुएट, पोस्ट ग्रैजुएट कोर्सज व पीएच.डी. में अध्ययन की यू.जी.सी. से मान्यता प्राप्त शिक्षा प्रदान की जाती है। गौर है कि इंटरनल यूनिवर्सिटी ने गत वर्षों में सर्वश्रेष्ठ इंफ्रास्ट्रक्चर में 8वां व भारत में उभरती यूनिवर्सिटी में छठा स्थान प्राप्त किया है। यहां पर शोध छात्रों द्वारा डा. एच.एस. धालीवाल के निर्देश में मक्का की परिवर्धित किस्म को सिरमौर में पैदा किया जा रहा है। इसके अलावा गेहूं व ग्रास पाऊडर का प्रोडक्शन भी हो रहा है जो कैंसर व डायबिटीज आदि अनेक रोगों में लाभकारी सिद्ध हुआ है। डा. बोपाराय एडमिशन डायरैक्टर ने कहा कि यहां छात्रों को एक डिसिप्लिन, सेफ व सिक्योर वातावरण प्राप्त होता है।