डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए प्रशासन गंभीर, स्वास्थ्य विभाग को दिए ये निर्देश

Thursday, Apr 18, 2019 - 01:17 PM (IST)

सिरमौर(नाहन) : बदलते मौसम को देखते हुए सिरमौर जिला प्रशासन गंभीर हो गया है। जिसके चलते उन्होंने डेंगू व मलेरिया रोग से बचाओ को लेकर जागरूकता कार्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया है। बता दें कि सिरमौर जिला के सभी सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थानों में डेंगू और मलेरिया से संबंधित जानकारी दी जाएगी ताकि यह आमजन तक पहुंच सके। वहीं डीसी ललित जैन ने कहा कि इस बारे में स्वास्थ्य विभाग को भी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है। उन्होने कहा कि घरों व आसपास पानी के इक्टठा होने से डेंगू और मलेरिया के मच्छर उत्पन्न होते हैं जिससे डेंगू और मलेरिया रोग के फैलने की संभावनाऐं उत्पन्न हो जाती है।

उन्होने कहा कि इन रोगों से बचने के लिए सावधानी करने की आवश्यकता है। जिस बारे लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान आरंभ किया जा रहा है। उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह आशा वर्कर्स के माध्यम सेे पंचायत स्तर पर इस अभियान को जारी रखे ताकि मलेरिया अथवा डेंगू रोग के फैलने की संभावना उत्पन्न न हो । उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि जिला के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में मलेरिया व डेंगू रोग के उपचार के लिए दवाएं प्रचुर मात्रा में उपलब्ध रखें। उन्होने कहा कि डेंगू और मलेरिया के रोगी को सरकारी अस्पताल में निःशुल्क दवाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।

kirti