ऐतिहासिक चौगान को खाली करवाने के लिए प्रशासन ने कमर कसी

Sunday, Aug 11, 2019 - 02:05 PM (IST)

चंबा (विनोद): जिला प्रशासन के लिए ऐतिहासिक चौगान में लगे अस्थाई बाजार को हटाने की प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए अगले 2 दिनों के अंदर खूब पसीना बहाना पड़ेगा क्योंकि प्रदेश उच्च न्यायालय ने जिला प्रशासन को चौगान के सभी भागों को मेले के आयोजन के दौरान व्यापारिक गतिविधियों के लिए प्रयोग करने की इजाजत दी थी। अदालत की यह अनुमति अवधि की समय सीमा 12 अगस्त के बाद समाप्त हो जाएगी। ऐसे में अब जिला प्रशासन के पास महज 48 घंटे शेष बचे हैं, जिसमें उसे चौगान के सभी भागों में लगे बाजार के साथ झूलों को वहां से हटवाना होगा। 

प्रशासन इसमें अगर सफल नहीं होता है तो यह मामला अदालत की अवमानना का भी बन सकता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए शनिवार दोपहर बाद ही एस.डी.एम. चम्बा दीप्ति मंडोत्रा ने पुलिस के साथ चौगान में मोर्चा संभाल लिया है। ऐसा माना जा रहा है कि शनिवार शाम के बाद प्रशासन की चौगान को खोली करवाने की मुहिम और तेज हो जाएगी। गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने मिंजर मेला शुरू होने से पूर्व ही यह साफ तौर पर बता दिया था कि 12 अगस्त को चौगान पूरी तरह से खाली करवा दिए जाएगा और इसके लिए 10 अगस्त से ही दुकानों को बंद करवा दिया जाएगा, ताकि शेष 2 दिनों में दुकानदार अपना सामान समेट सकें।

Ekta