प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त किया ज्वालामुखी मंदिर मार्ग, दुकानदारों ने की नारेबाजी

Thursday, Jul 12, 2018 - 05:34 PM (IST)

ज्वालामुखी: हाईकोर्ट के आदेशों पर अमल करते हुए प्रशासन ने वीरवार को ज्वालामुखी मंदिर जाने वाले सभी रास्तों को अतिक्रमण मुक्त कर दिया है। गत दिन बुधवार को ज्वालामुखी में साप्ताहिक अवकाश होने के कारण कई दुकानें बंद थीं, जिस कारण कार्रवाई को पूरा कर पाना संभव नहीं हो पाया लेकिन वीरवार सुबह भारी बारिश के खलल के बावजूद प्रशासन ने कार्रवाई जारी रखी व सभी अवैध कब्जों को उखाड़ फैंका। मुख्य मंदिर मार्ग पर अधिकांश दुकानदारों ने कार्रवाई के डर से दुकानें खोलने से परहेज ही किया लेकिन फिर भी प्रशासन ने छज्जों व अन्य अवैध कब्जों को हटा दिया।


दुकानदारों ने लगाए प्रशासन विरोधी नारे
कार्रवाई के दौरान मंदिर मार्ग पर एक दुकान का शटर टूटने से माहौल गरमा गया व स्थानीय दुकानदारों ने प्रशासन पर जबरदस्ती का आरोप लगाते हुए प्रशासन विरोधी नारे भी लगा डाले। एस.डी.एम. ज्वालामुखी राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुसार उक्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है व ज्वालामुखी शहर में भविष्य में भी किसी प्रकार के अतिक्रमण को सहन नहीं किया जाएगा। डी.एस.पी. ज्वालामुखी योगेश दत्त जोशी ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस तैनात की गई है, जिसमें महिला पुलिस भी शामिल है।

Vijay