ज्वालामुखी में प्रशासन ने चौथे दिन हटाए 20 अवैध कब्जे

Saturday, Jul 14, 2018 - 09:25 PM (IST)

ज्वालामुखी: हाईकोर्ट के निर्देश पर लगातार चौथे दिन भी प्रशासन का अतिक्रमण हटाओ अभियान बदस्तूर जारी रहा। शनिवार को भी प्रशासन के पीले पंजे ने शहर के लगभग 20 लोगों के अवैध भवनों के छज्जे, स्लैब व सड़क पर से अतिक्रमण हटाए। एस डी.एम. राकेश शर्मा, तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, डी.एस.पी. योगेश दत्त जोशी, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी देसराज चौधरी, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता नितेश चौधरी व अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने पूरा दिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर अतिक्रमण को हटाया।

आगे भी जारी रहेगा अभियान
एस.डी.एम. राकेश शर्मा ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और स्टेटस रिपोर्ट पेश करने के बाद भी जो निर्देश माननीय हाईकोर्ट के मिलेंगे, उनकी पालना की जाएगी। तहसीलदार ज्वालामुखी वेद प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि हाईकोर्ट के जो निर्देश हैं, उनकी पालना की जा रही है तथा शहर से कई कब्जे हटा दिए गए हैं। कुछ लोगों ने स्वयं ही अपने छज्जे व स्लैब निकाल लिए हैं।

Vijay