पर्यटन सीजन में जाम से निपटने को प्रशासन तैयार, पर्यटन स्थलों पर नहीं जा पाएंगे बड़े वाहन

Saturday, May 04, 2019 - 03:07 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): कुल्लू जिला प्रशासन समर पर्यटन सीजन के लिए ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए उचित व्यवस्था करने का दावा कर रहा है, जिससे सभी पर्यटन स्थलों पर वाहनों की पार्किंग के स्पॉट चिन्हित किए गए हैं और कई पर्यटन स्थलों पर बड़े वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी लगाई गई है ताकि स्थानीय लोगों व पर्यटकों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

डी.सी. कुल्लू यूनुस ने बताया कि समर पर्यटन सीजन के लिए पर्यटक वाहनों की पार्किंग के लिए उचित व्यवस्था की गई है और कई पर्यटन स्थलों पर बड़े वाहनों के लिए एरिया रिस्ट्रिक्ट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पर्यटन सीजन में जाम की समस्या के समाधान के लिए प्रशासन की तरफ उचित प्रबंध किए गए है। उन्होंने कहा कि रोहतांग, सोलंगनाला, मढ़ी, मनाली, मणिकर्ण व कसोल में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए सैंकड़ों होमगार्ड व पुलिस के जवान तैनात किए जा रहे हैं ताकि लोकसभा चुनावों के समय आम लोगों व पर्यटकों को जाम की समस्या का सामना न करना पड़े।

Vijay