प्रशासन ने खोल दी सोलन की मशहूर आनंद मार्केट, थर्मल स्कैनिंग के बाद होगी एंट्री

Wednesday, May 20, 2020 - 02:09 PM (IST)

सोलन (पाल) : जिला प्रशासन ने आनंद मार्केट को खोलने की सशर्त अनुमति दी है। प्रशासन की अनुमति मिलने के बाद आनंद मार्केट में वे सभी दुकानें खुल गई जो मंगलवार को खुलनी थी। आनंद मार्केट के करीब 140 दुकानदारों ने इसके लिए जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है। आनंद मार्केट में थर्मल स्कैनिंग के बाद ही एंट्री होगी। यही नहीं इस मार्केट में एंट्री व एग्जिट अलग-अलग स्थान से होगी। मालरोड़ के गेट से मार्केट में एंट्री होगी और वी. टू की ओर से एग्जिट होगा। यहां पर विदित रहे कि आनंद मार्केट खोलने को लेकर जिला प्रशासन व दुकानदारों के बीच काफी समय से विवाद चला हुआ था। प्रशासन ने इस मार्केट को मॉल की परिभाषा में रखा था जिसके कारण लॉकडाउन 3 के दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के अतिरिक्त अन्य दुकानों को खोलने की अनुमति दी थी लेकिन आनंद मार्केट को खोलने की अनुमति नहीं मिली थी। इसके कारण आनंद मार्केट के करीब 140 दुकानदार निराश हो गए थे। दुकानें न खुलने के कारण उन्हें आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा था। सोलन सहित जिला के अन्य शहरी क्षेत्रों में सभी दुकानों को एक साथ खोलने की अनुमति नहीं है। इसके लिए दिन निर्धारित किए गए है। एक दुकान सप्ताह में निर्धारित दो दिन ही खुलेगी। पंजाब केसरी टीवी ने इस मामले को बड़ी प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद ही इस मार्केट को खुलने का मार्ग प्रशस्त हुआ। 

आनंद मार्केट के पंकज वर्मा ने कहा जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आनंद मार्केट में सभी नियमों को पालन किया जाएगा। प्रशासन को किसी शिकायत का मौका नहीं दिया जाएगा। प्रशासन के इस निर्णय से आनंद मार्केट के 140 व्यापारियों को संजीवनी मिल गई है। मोबाइल दुकानदार मुकेश शर्मा का कहना है जिला प्रशासन ने आनंद मार्केट की दुकानें खोलने की अनुमति देकर यहां के छोटे दुकानदारों पर बहुत मेहरबानी की है। दुकानें न खुलने के कारण व्यापारी परेशान थे। आनंद मार्केट में रेडिमेड दुकानदार सतीश छाजटा ने बताया कि आनंद मार्केट में थर्मल स्कैनिंग के बाद ही एंट्री होगी। यही नहीं सामाजिक दूरी का भी सख्ती से पालन किया जाएगा।
 

Edited By

prashant sharma