शीतकालीन विधानसभा सत्र की तैयारियों में जुटा प्रशासन, इस दिन होगी Review Meeting

Wednesday, Nov 21, 2018 - 06:08 PM (IST)

धर्मशाला (जिनेश): धर्मशाला के तपोवन में 10 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक चलने वाले शीतकालीन विधानसभा सत्र की तिथि की घोषणा के बाद तैयारियां शुरू हो गईं हैं। इसके चलते विभागों द्वारा विधानसभा की सजावट व साफ-सफाई शुरू कर दी गई है। साल के 11 महीने सुनसान रहने वाला तपोवन स्थित विधानसभा भवन एक बार फिर से राजनीति की तपिश से तपने वाला है।


सरकार से शिलान्यास करवाने की योजना

जिला प्रशासन की मानें तो विधानसभा सत्र के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिसमें साफ-सफाई व रंग-रोगन का कार्य जोरों से चला हुआ है। इसके अतिरिक्त धर्मशाला से तपोवन तक के सड़क मार्ग को भी चकाचक किया जा रहा है। 6 दिन तक चलने वाले इस विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान जिला प्रशासन ने सरकार से शिलान्यास करवाने की योजना भी बनाई है।


24 नवम्बर को होगी रिव्यू मीटिंग

जिला प्रशासन ने इस मर्तबा 24 नवम्बर को रिव्यू मीटिंग रखी है, जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा हो रही सत्र की तैयारियों  जिसमें खाने-पीने, यातायात व अन्य विषयों पर चर्चा होगी। जिला प्रशासन द्वारा इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि जनता को इस सत्र में किसी प्रकार की परेशानी न हो। यह जानकारी डी.सी. कांगड़ा संदीप कुमार ने दी है।

Vijay