कुल्लू में लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुटा प्रशासन, 3 हजार कर्मचारी संभालेंगे जिम्मा (Video)

Wednesday, Feb 27, 2019 - 07:57 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): कुल्लू जिला प्रशासन ने आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर तैयारियों शुरू कर दी हैं। इसी के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी और डी.सी. कुल्लू यूनुस की अध्यक्षता में सैक्टर मैजिस्ट्रेट ऑफिसर और सैक्टर ऑफिसर्ज के साथ समीक्षा बैठक की गई, जिसमें आगामी चुनावों को लेकर सभी पोलिंग बूथ पर पुख्ता इंतजाम करने और मतदाताओं को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश जारी किए गए। वहीं चुनाव प्रक्रिया में 3 हजार कर्मचारी अलग-अलग ड्यूटी देकर शांतिपूर्वक मतदान करवाएंगे।

4 विधानसभा क्षेत्रों में स्थापित होंगे 544 मतदान केंद्र

बता दें कि लोकसभा चुनावों के लिए कुल्लू जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों में 544 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जिनमें 4 पोलिंग बूथ अतिसंवेदनशील और 63 पोलिंग बूूथ में पुलिस अधिकारी खुद सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे। इसके लिए सभी विभागों से अधिकारियों-कर्मचारियों का डाटा मांगा गया है, जिसके बाद निर्वाचन कार्यालय से आदेश जारी होंगे। वहीं नए मतदाताओं के वोटर आई.डी. कार्ड बनाने के लिए भी प्रशासन ने युवाओं से अपील की है।

Vijay