प्रशासन ने जल भंडारण टैंक से रोकी गांव की पेयजल आपूर्ति, जानिए क्यों

Saturday, Dec 23, 2017 - 01:11 AM (IST)

पालमपुर: लटवाला गावं में डायरिया के मामले बड़ी संख्या में सामने आने के बाद सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के जल भंडारण टैंक से पानी की आपूर्ति गांव के लिए रोक दी गई है, वहीं प्रशासन ने भी इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी करते हुए लोगों से उबला हुआ पानी पीने का आग्रह किया है। प्रशासन ने बावडिय़ों के जल का उपयोग भी पीने हेतु नहीं करने का परामर्श दिया है। उधर, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में स्थित बावडिय़ों से भी पानी के सैंपल शुक्रवार को एकत्रित किए। इन सैंपल को भी डाक्टर राजेंद्र प्रसाद आयुर्विज्ञान महाविद्यालय व चिकित्सालय टांडा में जांच के लिए भेजा जाएगा। प्रशासन ने क्षेत्र के समस्त जल स्त्रोतों की साफ-सफाई के निर्देश भी दिए हैं।

शुक्रवार को आए 2 नए मामले
बीते मंगलवार से लटवाला में डायरिया के अनेक मामले सामने आने आरंभ हुए जिसके पश्चात स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में ही जाकर लोगों का उपचार आरंभ किया, वहीं लोगों को जागरूक करने का अभियान भी चलाया। शुक्रवार को भी 2 नए मामले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर पहुंचे। पंचायत प्रधान प्रीतम चंद ने बताया कि स्थिति में कुछ सुधार हुआ है। उन्होंने बताया कि भंडारण टैंक से पानी की आपूर्ति रोक दी गई है।