ADM शिमला ने नारकंडा व मतियाना में किया औचक निरीक्षण, 4 दुकानदारों के काटे चालान

punjabkesari.in Sunday, Apr 26, 2020 - 09:36 PM (IST)

शिमला (योगराज): नारकंडा व मतियाना क्षेत्रों में कर्फ्यू के दौरान बरती जाने वाली ढील के दौरान खुली विभिन्न खाद्य वस्तुओं की दुकानों का अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी शिमला संदीप नेगी ने रविवार को औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान 4 दुकानदारों के चालान किए गए तथा खराब वस्तुओं को फिंकवाया।

भुट्टी गांव में किसानों के साथ की बैठक

उन्होंने बताया कि इस दौरान नारकंडा के समीप भुट्टी गांव में किसानों की को-ऑप्रेटिव सोसायटी के साथ बैठक की गई। बैठक में किसानों के गुठलीदार फलों तथा सब्जियों को कोरोना वायरस के चलते आ रही विपणन व यातायात संबंधी समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने बताया कि भुट्टी, बड़ागांव, कोटीधार एवं बाली को-ऑप्रेटिव सोसायटी के किसान सदस्यों के साथ बैठक में अन्य समस्याओं पर भी विचार-विमर्श किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News