Watch Video: ...तो ऊना ऐसे बनेगा Cashless

Saturday, Dec 03, 2016 - 01:13 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा): कैश क्राइसिस से लोगों को निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। दरअसल जिलावासियों को कैशलैस भुगतान बारे जिला प्रशासन ने विशेष अभियान चलाने की रणनीति तैयार की है। इसी कड़ी के तहत आज एडीएम राजेश मारिया की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों अधिकारी, बैंकर्स, व्यापारी व उद्योगपति उपस्थित रहे। एडीएम ने बताया कि कैश की समस्या से निपटने के लिए लोगों को डिजिटल भुगतान के टिप्स दिए जाएंगे। 


राजेश कुमार मारिया ने कहा कि देश में विमुद्रीकरण के कारण कैश की समस्या से व्यापक निपटारे एवं कैशलेस भुगतान बारे समाज के विभिन्न वर्गों को जागरूक करने के लिए बैंकर्स एवं विभिन्न विभागों के सहयोग से व्यापक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। एडीएम ऊना में बैंकर्स, उद्योगों एवं व्यापरियों केे प्रतिनिधियों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ डिजिटल भुगतान बारे व्यापक जागरूकता को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।