आदित्य दास बने मिस्टर हिमाचल, IBFF ग्लोबल चैंपियनशिप में मारी बाजी

Thursday, Sep 13, 2018 - 04:33 PM (IST)

बिलासपुर (अंजलि): आई.बी.एफ.एफ. ग्लोबल द्वारा शिमला के गेयटी थिएटर में आयोजित प्रदेश स्तरीय मिस्टर फिटनैस हिमाचल प्रतियोगिता में जिला बिलासपुर के प्रतिभागी आदित्य दास ने मिस्टर हिमाचल का खिताब जीता है जोकि जिला बिलासपुर के लिए गर्व का विषय है। आदित्य दास पुत्र दिनेश पाल उर्फ मुन्ना ने शिमला के गेयटी थिएटर में 9 सितंबर को आयोजित मिस्टर हिमाचल प्रतियोगिता में जूनियर एवं सीनियर प्रतिभगियों को पछाड़ कर जीत में प्रो कार्ड हासिल किया जोकि हिमाचल में पहली बार किसी विजेता को मिला है। 

जिला बिलासपुर के लगभग 5 फुट 11 इंच कद वाले 22 वर्षीय आदित्य दास ने बताया कि 80 से 85 किलोग्राम कैटेगरी की जूनियर प्रतियोगिता में जीत हासिल कर 21,000 रुपए की राशि ईनाम में जीती है, वहीं पर सीनियर प्रतियोगिता में भी अ४छा प्रदर्शन कर प्रो कार्ड जीता है और ब्रांडेड सप्लीमैंट भी हासिल किए हैं। आदित्य ने बताया कि प्रो कार्ड जीतना उनकी सबसे बड़ी जीत है, जिसके जरिए उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए किसी तरह का ट्रायल नहीं देना होगा और प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सारा खर्च यू.आई.बी.एफ. का ही होगा।
 

Ekta