चाहड़ी की अदिति ने रोशन किया प्रदेश का नाम, भारतीय सेना में बनी लैफ्टिनैंट

Tuesday, Mar 30, 2021 - 06:25 PM (IST)

नगरोटा बगवां (बिशन): कांगड़ा जिला के उपमंडल नगरोटा बगवां की निकटवर्ती ग्राम पंचायत चाहड़ी की अदिति दीवान ने भारतीय सेना में नर्सिंग लैफ्टिनैंट बन कर प्रदेश व गांव का नाम रोशन किया। अदिति ने यह पद भारतीय वायुसेना के कमांड हॉस्पिटल बैंगलोर में 4 वर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त करके हासिल किया। अदिति की पहली पोस्टिंग जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में हुई। अदिति ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सैक्रेड हार्ट सीनियर सैकेंडरी स्कूल सिद्धपुर धर्मशाला से की तथा ग्रीन फील्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल नगरोटा बगवां से 12वीं की परीक्षा पास करने के उपरांत वर्ष 2016 में अखिल भारतीय स्तर पर एमएनएस की परीक्षा उत्तीर्ण करके कमांड हॉस्पिटल बेंगलुरु में प्रशिक्षण आरम्भ किया। अदिति ने अपनी सफलता श्रेय अपने अध्यापकों, पिता सुमेश दीवान, माता अंजू , दादी व नानी को दिया है।

Content Writer

Vijay