भदरोया में लोगों ने पकड़वाए 4 नशेड़ी, एक युवक से चिट्टा बरामद

Sunday, Jun 09, 2019 - 09:13 PM (IST)

डमटाल (ब्यूरो): डमटाल थाना के तहत गांव भदरोया में नशे के खिलाफ स्थानीय लोगों ने मोर्चा खोलते हुए जिला परिषद सदस्य देविंद्र मनकोटिया के नेतृत्व में रविवार सुबह भदरोया गांव में 3 युवकों व एक युवती को नशा करते मौके पर ही धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार रविवार को एक ऑटो में सवार 2 युवक व एक युवती संदिग्ध अवस्था में क्षेत्र में घूम रहे थे और एकांत में जाकर नशे का सेवन कर रहे थे तथा एक कार (सी.एच. 03पी-8560) चालक जोकि नशे में धुत्त था और उसने अपनी कार से अन्य वाहन को टक्कर मार दी थी, उक्त चारों को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

कार चालक से 74 मिलीग्राम चिट्टा बरामद

डमटाल पुलिस थाना के हैड कांस्टेबल हरदेव सिंह ने बताया कि इनमें से कार चालक शुभम भारद्वाज पुत्र अशोक भारद्वाज निवासी नगरोटा बगवां से 74 मिलीग्राम चिट्टा बरामद किया गया। कार चालक से मिली चिट्टे की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ डमटाल पुलिस थाना में धारा एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है जबकि अन्य लोग जो सिर्फ नशा करने के लिए ही क्षेत्र में आए थे, उनसे कड़ी पूछताछ के बाद उनके पारिवारिक सदस्यों को बुलाकर उनके हवाले किया गया। पुलिस थाना डमटाल के प्रभारी अजीत कुमार ने मामले की पुष्टि की है।

Vijay