विकास कार्यों में कोताही बरतने पर होगी अधिकारियों पर कार्रवाई

Thursday, Jun 24, 2021 - 01:12 PM (IST)

डलहौजी (शमशेर महाजन) : भट्टियात विधानसभा क्षेत्र की नगर पंचायत चुवाड़ी के अधिकारियों के साथ विकासात्मक कार्यों की समीक्षा बैठक की। नगर पंचायत चुवाड़ी के विकास में किसी भी तरह कोताही बरतने वाले अधिकारी या ठेकेदार के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। भट्टियात विधानसभा क्षेत्र के विधायक विक्रम सिंह जरियाल ने कहा कि करोड़ों की लागत से बिछने वाली सीवरेज लाइन का काम जोरों से चला हुआ है और जब इसका काम मुकम्बल हो जायेगा लोगों को इससे बड़ी राहत मिलेगी।  

इस मौके पर भटियात विधानसभा क्षेत्र के विधायक विक्रम सिंह जरियाल ने कहा कि उनके क्षेत्र में 20, करोड़ रुपयों की सीवरेज लाईन बिछने से वहाँ के स्थानीय लोगों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि वर्षो से यहां के सथनीय लोगों एक मांग थी कि इनके क्षेत्र में सीवरेज का काम हो,और जब सरकार ने इस काम को स्वीकृत कर 20, करोड़ रुपए भी दे दिए है तो विपक्ष के लोगों को यह बात खटक रही है कि इस काम को तो कांग्रेस ने अपने कार्यकाल के दौरान स्वीकृत कराया था। भाजपा के विधायक ने इन पर तंज कसते हुए कहा कि अगर ऐसी बात थी तो उन्होंने इस काम को अपने कार्यकाल के दौरान क्यों नहीं करवाया। उन्होंने कहा कि भटियात की जनता ने हमें चुना है तो हम अपने क्षेत्र के विकास के लिए जी जान लगा देंगे चाहे लोग कुछ भी क्यों न कह ले।
 

Content Writer

prashant sharma