ऊना में राजस्व विभाग और नगर परिषद की बड़ी कार्रवाई, ट्रक यूनियन के समीप हटाए अवैध कब्जे

Saturday, Sep 07, 2019 - 03:58 PM (IST)

ऊना (अमित): ऊना मुख्यालय में ट्रक यूनियन रोड पर अवैध कब्जा करने वालों पर राजस्व विभाग और नगर परिषद द्वारा सख्त कार्रवाई अमल में लाई गई है। राजस्व विभाग और नगर परिषद की संयुक्त कार्रवाई के चलते यहां पर बने 5 अस्थायी खोखे हटाए गए हैं।

हालांकि राजस्व विभाग की ओर से इन लोगों को अवैध कब्जे हटाने को लेकर नोटिस भी जारी किए थे लेकिन इसके बावजूद भी इन लोगों ने यह अस्थायी शैड हटाने को लेकर अपनी कोई भी रुचि नहीं दिखाई, जिसके चलते अब विभागीय कार्रवाई की गाज इन लोगों पर गिरी है। इस दौरान 5 अस्थायी शैड हटाए गए हैं।

वहीं राजस्व विभाग ने कार्रवाई के दाैरान यहां पर एक रिहायशी मकान भी अवैध कब्जे की चपेट में आने की संभावना जताई है। इसे लेकर राजस्व विभाग की ओर से प्रक्रिया शुरू की गई है। तहसीलदार ऊना विजय राय ने कहा कि शहर में अवैध कब्जे हटाने की मुहिम शुरू की गई है, जिसके चलते अभी तक 5 अस्थायी शैड हटाए गए हैं।

Vijay