ज्वालामुखी में अतिक्रमण पर तीसरे दिन भी कार्रवाई, अवैध कब्जाधारियों में मचा हड़कंप

Friday, Jul 13, 2018 - 06:54 PM (IST)

ज्वालामुखी: ज्वालामुखी शहर से अतिक्रमण हटाने के प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेशों के बाद हरकत में आए स्थानीय प्रशासन ने तीसरे दिन भी अपनी मुहिम जारी रखी व कांगड़ा रोड, बस स्टैंड व अन्य जगहों पर कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जे उखाड़ दिए। एस.डी.एम. ज्वालामुखी राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि माननीय न्यायालय के आदेशों की पालना करते हुए ज्वालामुखी शहर से सभी अवैध कब्जे व अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं व गत 2 दिनों की कार्रवाई की रिपोर्ट माननीय न्यायालय को दे दी गई है। एस.डी.एम. राकेश कुमार शर्मा, डी.एस.पी. योगेश दत्त जोशी, तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, कार्यकारी अधिकारी देस राज चौधरी, सहायक अभियंता नितिन चौधरी व राजस्व विभाग के अन्य अधिकारियों ने बाकायदा पैमाइश कर पुलिस सुरक्षा के बीच अवैध कब्जे हटा दिए हैं।

दुकानदारों को दी सख्त हिदायत
डी.एस.पी. योगेश दत्त जोशी व कार्यकारी अधिकारी देस राज चौधरी ने ज्वालामुखी बस स्टैंड के सभी दुकानदारों को दुकानों के बाहर सामान न रखने की सख्त हिदायत देते हुए कहा कि ऐसा करने पर सामान को बिना किसी नोटिस के कब्जे में ले लिया जाएगा। वहीं प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Vijay