हाईकोर्ट के आदेश पर 55 होटलों पर कार्रवाई, बिजली-पानी के कटे कनैक्शन

Sunday, Dec 17, 2017 - 12:52 AM (IST)

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट द्वारा मैक्लोडगंज, धर्मशाला व नड्डी में अवैध निर्मित होटलों को बंद करने के आदेशों के बाद शनिवार को सख्त कार्रवाई करते हुए देर रात तक उक्त 55 होटलों के जिला प्रशासन द्वारा बिजली व पानी के कनैक्शन काट दिए गए। इससे पहले दोपहर को एक बैठक डी.सी. कार्यालय धर्मशाला में की गई, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई तथा बैठक के बाद टीमों का गठन किया गया तथा संबंधित विभागों को 55 होटलों की लिस्ट सौंपी गई। उसके उपरांत विभागीय टीमों ने मोर्चा संभालते हुए उक्त होटलों के बिजली-पानी के कनैक्शन काटने की कार्रवाई शुरू कर दी, जोकि शनिवार देर रात तक जारी रही। इस दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा। शाम 6 बजे तक बिजली विभाग ने 32 कनैक्शन काट दिए जबकि आई.पी.एच. द्वारा पानी के 42 कनैक्शन काटे गए थे। रात 9 बजे तक विभागीय टीम द्वारा सभी 55 अवैध होटलों के माननीय हाईकोर्ट के निर्देशानुसार बिजली-पानी के कनैक्शन काट दिए गए।

हाईकोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर करेंगे होटल मालिक
उक्त कनैक्शन काटे जाने से होटल मालिकों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्वनी बांबा व उक्त होटल मालिक अब हाईकोर्ट में इस संदर्भ में पुनर्विचार याचिका दायर करेंगे। बता दें कि हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने धर्मशाला, मैक्लोडगंज और नड्डी में अवैध रूप से चल रहे 55 होटलों को तुरंत बंद करने के आदेश दिए। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय करोल व न्यायाधीश अजय मोहन गोयल की खंडपीठ ने स्थानीय अथॉरिटी को आदेश दिया कि संस्थानों के बिजली और पानी के कनैक्शन तुरंत काटे जाएं।