स्टॉक का रिकार्ड दर्ज न होने व अन्य अनियमितताओं पर 3 ठेकों पर कार्रवाई

Saturday, Feb 05, 2022 - 10:43 AM (IST)

डमटाल (सिमरन) : शराब के ठेकों पर स्टॉक का रिकॉर्ड दर्ज न होने के कारण व अन्य अनियमितताएं पाई जाने पर 3 ठेकों पर विभागीय कार्रवाई की गई है। आबकारी विभाग राजस्व जिला नूरपुर द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत डमटाल इंदौरा क्षेत्र में निरीक्षण अभियान चलाया गया है। प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप से स्पिरिट और शराब के मामले पकड़े जाने के बाद नूरपुर क्षेत्र के सभी बॉटलिंग प्लांट्स, थोक व परचून की दुकानों को नियमित तौर पर चेक किया जा रहा है। इसके लिए उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी नूरपुर टिक्किम ठाकुर के दिशानिर्देश अनुसार ई.टी.ओ. बी.आर. नेगी डमटाल के नेतृत्व में स्पेशल चेकिंग टीम का गठन किया गया है।

गठित की गई टीम द्वारा ई.टी.ओ. बी.आर. नेगी व आबकारी इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने राजस्व जिला के थोक गोदाम एल-1 व एल-13, शराब के ठेकों और अवैध आहातों पर दबिश दी गई। वहीं इंदौरा के ठाकुर द्वारा में शराब के ठेके पर विभाग द्वारा दी गई दबिश के दौरान स्टॉक का रिकॉर्ड दर्ज न होने के कारण व अन्य अनियमितताएं पाए जाने के कारण 3 ठेकों पर कार्रवाई करते हुए चालान काटे गए हैं। डमटाल क्षेत्र में मीट की दुकानों और ढाबों की चेकिंग के दौरान एक दुकान से 1500 मिलीलीटर शराब बरामद की गई और आबकारी अधिनियम एक्ट के तहत केस बनाया गया। उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी राजस्व जिला नूरपुर टिक्किम ठाकुर ने कहा है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
 

Content Writer

prashant sharma