लाखों की चोरी मामले के 8 आरोपी पुलिस रिमांड पर भेजे

Monday, May 07, 2018 - 01:54 AM (IST)

कुल्लू (शम्भू): अखाड़ा बाजार में मोबाइल शोरूम व सुनारों की दुकानों में सेंध लगाकर करीब 7-8 लाख रुपए का सामान उड़ाने के आरोपियों को पुलिस ने रविवार को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने आरोपियों को पुलिस रिमांड में लेने की इजाजत दे दी। पुलिस ने अब आरोपियों से कड़ी पूछताछ शुरू कर दी है। इन सभी आरोपियों को शनिवार को पुलिस ने मंडी के एक होटल से गिरफ्तार किया था। इन शातिरों ने एक दुकान से 40 मोबाइल हैंडसैट उड़ाए थे।


पुलिस को मिल सकते हैं अहम सुराग
पुलिस को उम्मीद है कि इन शातिरों से पूछताछ के दौरान पूर्व में हुई कई अन्य चोरी की वारदातों के भी अहम सुराग मिल सकते हैं। कुल्लू की एस.पी. शालिनी अग्निहोत्री ने चोरी के सभी 8 आरोपियों को रिमांड में लिए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि ये सभी आरोपी 9 मई तक पुलिस रिमांड पर हैं।

Vijay