पुलिस भर्ती परीक्षा फर्जीवाड़ा : गिरफ्तार आरोपियों को फिर न्यायिक हिरासत में भेजा

Wednesday, Sep 11, 2019 - 10:45 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): पुलिस भर्ती परीक्षा फर्जीवाड़े में 15 आरोपियों को फिर न्यायिक हिरासत में भेजने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं पुलिस ने इस प्रकरण को लेकर मुख्य सरगना बताए जा रहे विक्रम के जिन 6 रिश्तेदारों तथा मित्रों से पूछताछ की है, उन्हें पूछताछ के बाद वापस भेज दिया गया है। बुधवार को 15 आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, इनमें सॉल्वर तथा अभ्यर्थी दोनों शामिल थे। पहले से ही न्यायिक हिरासत में चल रहे आरोपियों की न्यायिक हिरासत को न्यायालय ने बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं। पुलिस द्वारा इस प्रकरण में 30 लोगों को अभी तक गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को मुख्य सरगना विक्रम के 6 रिश्तेदारों को थाने तलब कर पूछताछ आरंभ की थी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने विक्रम के संदर्भ में कुछ जानकारियां प्राप्त की हैं।

11 अगस्त को सामने आया था फर्जीवाड़ा

बता दें कि 11 अगस्त को पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा को लेकर फर्जीवाड़ा सामने आया था, जिसमें कई अंतर्राज्यीय गिरोह शामिल पाए गए थे। पुलिस विक्रम की तलाश कर रही है परंतु अभी तक उसका सुराग न मिल पाने के कारण पुलिस ने उसके रिश्तेदारों से भी पूछताछ की है। उपमंडल पुलिस अधिकारी अमित शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि विक्रम के जिन 6 रिश्तेदारों को तलब कर पूछताछ की गई है, उन्हें पूछताछ पूरी होने पर वापस भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पहले से गिरफ्तार 15 आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें फिर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश जारी किए गए हैं।

Vijay