शाहिद हत्याकांड में नया मोड़, आरोपी की कथित प्रेमिका भी गिरफ्तार

Friday, Jun 09, 2023 - 11:12 PM (IST)

नाहन (आशु): सिरमौर जिले के माजरा पुलिस थाना के अंतर्गत जगतपुर में चंद दिनों पहले सामने आए शाहिद हत्याकांड के मामले में नया मोड़ आया है। पुलिस ने अब इस मामले में मृतक शाहिद की पत्नी व मुख्य आरोपी सलमान की कथित प्रेमिका समीना को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। सबूतों के आधार पर मृतक की पत्नी की भी इस हत्याकांड में संलिप्तता पाई जा रही है।

फोन पर घंटों आरोपी के साथ बात करती थी शाहिद की पत्नी
दरअसल पुलिस ने शाहिद की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी सलमान को 5 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया था। उस समय मृतक की पत्नी की भूमिका सामने नहीं आ रही थी। अब जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, पुलिस हत्याकांड की परतें उधेड़ने में जुटी है। सीडीआर में भी सामने आया कि मृतक की पत्नी समीना फोन पर घंटों आरोपी सलमान के साथ बातचीत किया करती थी। पुलिस के मुताबिक सलमान के समीना के साथ कथित संबंध थे। बताया जा रहा है कि सीडीआर सहित अन्य कई अहम सबूतों के आधार पर ही पुलिस ने मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी सलमान व मृतक की पत्नी दोनों ही पुलिस रिमांड में चल रहे हैं, जिनसे इस पूरे हत्याकांड को लेकर पूछताछ जारी है।

मृतक का अंगूठा भी गायब
हत्याकांड में हैरान कर देने वाली बात यह भी सामने आई है कि मृतक के हाथ को अलग कर दिया गया था और उसका अंगूठा भी गायब है। शाहिद को बेरहमी के साथ मौत के घाट उतारा गया। अब इस हत्या के पीछे कथित प्रेम संबंध हैं या फिर अन्य कोई वजह, पुलिस हरेक पहलू से मामले की गहनता से जांच कर रही है।

यह है मामला
1 जून को सूचना के आधार पर माजरा पुलिस ने जगतपुर में कत्था फैक्टरी के पीछे इंडियन टैक्नोमैक के यार्ड से झाड़ियों के बीच 35 वर्षीय शाहिद पुत्र चुहड़ा निवासी गांव व डाकघर मिश्रवाला तहसील पांवटा साहिब का शव बरामद किया था। पुलिस ने तुरंत धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर 5 घंटे के अंदर आरोपी सलमान उर्फ फत्तू पुत्र गफूर निवासी गांव जगतपुर तहसील पांवटा साहिब को गिरफ्तार कर लिया था। मृतक व आरोपी दोनों एक-दूसरे से परिचित थे, साथ ही दोनों नशे के भी आदी थे। वारदात वाले दिन भी आरोपी ने शाहिद को नशा करने के लिए ही खंडहरनुमा वाले स्थल पर बुलाया था।

मामले की जांच जारी : डीएसपी
डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि मृतक की पत्नी की गिरफ्तारी मामले में संलिप्तता पाए जाने के बाद सबूतों के आधार पर की गई है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay