अस्पताल से 1.67 लाख रुपए चुराकर भाग रहा चोर पुलिस ने धरा

Friday, Nov 20, 2020 - 12:03 PM (IST)

कुल्लू (शम्भू प्रकाश): पुलिस ने कुल्लू के एक निजी अस्पताल से 167040 रुपए चुराकर फुर्र हो रहे आरोपी युवक को दबोच लिया है। इसके खिलाफ पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार बजौरा में पुलिस ने नाका लगाया और वाहनों की चेकिंग शुरू की। एक बस को पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका। इस दौरान बस में सफर कर रहे युवक ने अपने हाथ में थामा बैग बाहर फेंक दिया। पुलिस को इससे लगा की बैग में नशे की खेप होगी। जब पुलिस ने बैग को चेक किया तो उसमें नोटों की गड्डियां मिली। इस करंसी को गिनने पर यह 167040 रुपए पाए गए। इस पर पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो पता चला कि वह कुल्लू के निजी अस्पताल में सफाई करने का काम करता है। उसने पूछताछ में खुलासा किया कि अस्पताल से ही उसने यह पैसे चुराए और अब फुर्र हो रहा था। अस्पताल प्रबंधन ने भी पुलिस को बताया है कि अस्पताल से ये राशि गायब है। आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है। आरोपी की पहचान मिंटू कुमार निवासी लंका बेकर कुल्लू के रूप में हुई है। कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

Rajneesh Himalian