पुलिस को चकमा देकर भागा आरोपी, पंजाब की सीमा पर ऐसे किया गिरफ्तार

Friday, Mar 22, 2019 - 03:20 PM (IST)

बी.बी.एन.: थाना बद्दी के तहत एक विश्वविद्यालय के होस्टल से मोबाइल व लैपटॉप चोरी करने के मामले में गिरफ्तार आरोपी नालागढ़ से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। बाद में उसे पंजाब राज्य की सीमा पर ढेरोवाल बैरियर से गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि  चोरी मामले में 2 आरोपी बीते मंगलवार को गिरफ्तार किए गए थे। बुधवार को पुलिस टीम ने उक्त आरोपियों को जब नालागढ़ में अदालत में पेश किया तो वहां से उन्हें 23 मार्च तक का पुलिस रिमांड मिला। इसी दौरान पुलिस को चकमा देकर एक आरोपी नालागढ़ से फरार हो गया था।

बस में सवार होकर पंजाब की ओर जा रहा था आरोपी

आरोपी के फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके की सीमाएं सील कर दीं। इस दौरान बद्दी थाना प्रभारी लखवीर सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने आरोपी को ढेरोवाल बैरियर से गिरफ्तार कर लिया जोकि बस में पंजाब की ओर जा रहा था। ए.एस.पी. बद्दी एन.के. शर्मा ने बताया कि पुलिस को चकमा देकर फरार हुए आरोपी सुरमुख सिंह निवासी पंजाब को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और कार्रवाई जारी है।

Vijay