चोरी का आरोपी 3 महीने बाद बैंक में आया, कर्मियों ने पहचान कर पुलिस को बुलाया

Wednesday, Dec 01, 2021 - 11:36 PM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा): कांगड़ा पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिस पर बैंक में ग्राहक के बैग से 20,000 रुपए निकालने का आरोप था। पुलिस ने उक्त आरोपी को बैंक में बैंक कर्मियों की शिकायत पर धर-दबोचा है। जानकारी के अनुसार उक्त आरोपी ने 3 सितम्बर को बैंक में एक ग्राहक के बैग से 20,000 रुपए उड़ाए थे। जोगीबल्ला के राम चंद ने बताया कि उसका खाता पंजाब नैशनल बैंक में है। उन्होंने बताया कि उन्होंने 3 सितम्बर को बैंक से 50,000 रुपए निकाले थे और उन्हें अपने बैग में डाला था। उस समय एक व्यक्ति उनके पीछे खड़ा था और यह सब देख रहा था। अचानक उक्त व्यक्ति वहां से भाग निकला। उसे भागते हुए राम चंद के पोते ने देखा।

राम चंद ने बताया कि जब उन्होंने अपना बैग चैक किया तो बैग से 20,000 की गड्डी गायब थी, लेकिन तब तक आरोपी चोर भाग निकला था। इस पर पीड़ित ने अपनी शिकायत उस दिन बैंक में की और सीसीटीवी फुटेज खंगालकर उक्त व्यक्ति के बारे में बताया था। बुधवार को फिर वह व्यक्ति लगभग 3 माह के बाद बैंक आया, जिसे बैंक कर्मियों ने पहचान लिया और इस बारे पुलिस को सूचित किया। थाना प्रभारी भारत भूषण ने बताया कि आरोपी की पहचान निखिल पुत्र विपिन कुमार निवासी गल्ली नंबर 3 डिक्की पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को धारा 380 के तहत गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार अब इससे पूछताछ की जाएगी कि उसने कहां-कहां ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay